➤ हिमाचल की तनुजा कंवर को इंडिया-ए टीम में जगह
➤ ऑस्ट्रेलिया-ए के खिलाफ खेले जाएँगे तीन वनडे और एक टेस्ट
➤ बेहतर प्रदर्शन से महिला विश्व कप में मिल सकती है जगह
भारतीय महिला-ए क्रिकेट टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है, जहां टीम को तीन एक दिवसीय मैच और एक टेस्ट खेलना है। इस सीरीज में हिमाचल प्रदेश की युवा गेंदबाज तनुजा कंवर को वनडे और टेस्ट टीम दोनों में शामिल किया गया है। तनुजा इससे पहले ऑस्ट्रेलिया-ए के खिलाफ तीन टी-20 मैचों की सीरीज का हिस्सा रही थीं, जिसमें उन्हें दो मैच खेलने का मौका मिला था। हालांकि टी-20 में उनका प्रदर्शन खास नहीं रहा और वह एक मैच में शून्य तथा दूसरे में मात्र एक रन बनाकर पवेलियन लौट गई थीं।
अब 13 अगस्त को ऑस्ट्रेलिया-ए के खिलाफ पहला वनडे खेला जाएगा, जिसमें तनुजा के प्लेइंग इलेवन में शामिल होने की संभावना है। इसके बाद दूसरा मैच 15 और तीसरा 17 अगस्त को होगा, जबकि 21 से 24 अगस्त के बीच टेस्ट मैच खेला जाएगा। क्रिकेट विशेषज्ञों का मानना है कि वनडे और टेस्ट में उनका शानदार प्रदर्शन आने वाले महिला क्रिकेट विश्व कप के लिए टीम इंडिया का दरवाजा खोल सकता है।
हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (HPCA) के अनुसार सभी की नजर तनुजा के प्रदर्शन पर रहेगी। उन्होंने उम्मीद जताई कि वह वनडे और टेस्ट दोनों में अच्छा खेल दिखाएंगी। तनुजा के लिए यह सीरीज न केवल खुद को साबित करने का मौका है, बल्कि हिमाचल क्रिकेट के लिए भी गर्व का क्षण है।



