➤ शुभमन गिल बने वनडे कप्तान
➤ रोहित शर्मा और विराट कोहली की वनडे टीम में वापसी
➤ अजीत अगरकर ने अगले कप्तान को पर्याप्त समय देने की जरूरत जताई
भारत ने ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए अपनी वनडे और टी20 टीमों का ऐलान कर दिया है जिसमें सबसे बड़ा फैसला यह है कि शुभमन गिल को वनडे टीम का कप्तान बनाया गया है और श्रेयस अय्यर को उपकप्तान नियुक्त किया गया है, यह कदम चयनकर्ताओं की उस रणनीति का हिस्सा है जिसमें आगामी नेतृत्व को आजमाने और उसे समय देने की नीति को प्राथमिकता दी जा रही है। बीसीसीआई के चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने कहा कि इस साल बहुत अधिक वनडे निर्धारित नहीं हैं इसलिए अगले कप्तान को पर्याप्त समय देना आवश्यक है, इसीलिए गिल को नई ज़िम्मेदारी दी गई। टीम में रोहित शर्मा और विराट कोहली की वापसी ने अनुभव का तड़का जोड़ा है जबकि हार्दिक पांड्या और ऋषभ पंत चोट के कारण उपलब्ध नहीं हैं, और जसप्रीत बुमराह के वर्कलोड की वजह से उन्हे वनडे से आराम दिए जाने पर भी विचार चल रहा है। चयन में यह भी स्पष्ट है कि सीमित मैच शेड्यूल को ध्यान में रखते हुए चयनकर्ता युवा प्रतिभा और अनुभवी खिलाड़ियों का संतुलन बनाकर चले हैं ताकि टूर की मांगों के अनुरूप रोटेशन संभव हो सके और चोट-प्रबंधन प्रभावी रहे।
भारत की वनडे टीम
शुभमन गिल (कप्तान), रोहित शर्मा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर (उप कप्तान), अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), नितीश कुमार रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), यशस्वी जयसवाल
भारत की T20I टीम
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, शुबमन गिल (उप कप्तान), तिलक वर्मा, नितीश कुमार रेड्डी, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (WK), वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, संजू सैमन (WK), रिंकू सिंह, वाशिंगटन सुंदर
चयन समिति ने यह भी संकेत दिया है कि अगर टीम को भार विभाजन के चलते गिल को कुछ मैचों में विश्राम देना पड़ा तो ओपनिंग जहाँ तक जरूरत होगी अभिषेक शर्मा या यशस्वी जायसवाल जैसे विकल्पों पर सोचा जाएगा, वहीं नितीश कुमार रेड्डी की फिटनेस पांड्या अनुपस्थिति में अहम रोल निभा सकती है। चूँकि इस वर्ष केवल सीमित संख्या में वनडे खेले जा रहे हैं, चयनकर्ताओं ने इस टूर को अगले कप्तान के तौर-तरीके और टीम संयोजन को परखने का अवसर माना है और वर्कलोड मैनेजमेंट व फिटनेस को प्राथमिकता दी है



