Follow Us:

दिल्ली ब्लास्ट के बाद हिमाचल में अलर्ट, बॉर्डर पर बढ़ाई चौकसी

दिल्ली ब्लास्ट के बाद हिमाचल में अलर्ट, बॉर्डर इलाकों में सख्ती
DGP अशोक तिवारी ने संदिग्ध वाहनों की जांच के आदेश दिए
सीमावर्ती जिलों ऊना, सोलन, सिरमौर, बिलासपुर, कांगड़ा में चौकसी बढ़ाई


शिमला। दिल्ली के लाल किले के पास हुए धमाके और फरीदाबाद में 3000 किलोग्राम विस्फोटक मिलने के बाद हिमाचल प्रदेश में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। पुलिस महानिदेशक (DGP) अशोक तिवारी ने सभी जिलों के एसपी (SP) को विशेष चौकसी के निर्देश दिए हैं।

DGP ने आदेश में कहा कि बॉर्डर एरिया में आने-जाने वाले हर वाहन की सघन जांच की जाए और संदिग्ध व्यक्तियों पर कड़ी निगरानी रखी जाए। साथ ही उन्होंने खुफिया एजेंसियों को भी सतर्क रहने के निर्देश जारी किए हैं।

डीजीपी ने स्पष्ट किया कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत उच्च अधिकारियों तक पहुंचाई जाए और गश्त बढ़ाई जाए। विशेष रूप से ऊना, सोलन, सिरमौर, बिलासपुर और कांगड़ा जैसे सीमावर्ती इलाकों में चौकसी बढ़ाने के आदेश दिए गए हैं।

पुलिस मुख्यालय ने यह आदेश एडीजी, सीआईडी को भी भेजा है ताकि राज्य में खुफिया निगरानी मजबूत की जा सके। बस अड्डों, रेलवे स्टेशनों, मंदिरों और पर्यटन स्थलों पर अतिरिक्त सुरक्षा व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए हैं।

डीजीपी अशोक तिवारी ने कहा कि आदेशों का कड़ाई से पालन किया जाए और किसी भी तरह की चूक को गंभीरता से लिया जाएगा।

हिमाचल पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि वे सतर्क रहें और किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या वस्तु की जानकारी तुरंत पुलिस को दें, ताकि राज्य में शांति और सुरक्षा बनाए रखी जा सके।

मुख्य शक्तिपीठों और बड़े मंदिरों की भी सुरक्षा बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही पंजाब, हरियाणा, उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर से लगने वाली सीमाओं पर पुलिस को अत्यधिक सतर्कता बरतने को कहा गया है। सीमावर्ती इलाकों में वाहनों की रैंडम चेकिंग और CCTV निगरानी बढ़ाई गई है।

यह कदम उस समय उठाया गया है जब दिल्ली में शाम 6:55 बजे फोर्ट मेट्रो स्टेशन की पार्किंग में कार ब्लास्ट हुआ, जिसमें 8 लोगों की मौत और 24 घायल हुए थे।