➤ मंडी के रियूर गांव में चार लावारिस बैलों को खाई में धकेला, क्षेत्र में आक्रोश
➤ पूरे गांव ने मिलकर तीन घंटे तक रेस्क्यू, एक बैल की हालत नाजुक
➤ ग्रामीणों ने कहा — यह शरारत नहीं, सीधी बर्बरता, दोषियों पर कार्रवाई की मांग
मंडी जिले के धर्मपुर उपमंडल के रियूर गांव में शरारती तत्वों द्वारा चार लावारिस बैलों को गहरी खाई में धकेलने की दर्दनाक घटना सामने आई है। बैलों की कराह सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और तुरंत रेस्क्यू अभियान शुरू कर दिया। घटना से पूरे क्षेत्र में रोष और आक्रोश फैल गया है।
ग्रामीणों के अनुसार बैल खाई में गिरे हुए तड़प रहे थे। उन्हें निकालने में तीन घंटे से अधिक समय लगा। रेस्क्यू में ग्रामीणों के साथ समाजसेवी कश्मीर सिंह, संजय कुमार, अमर चंद, विजय कुमार और राम चंद ने अहम भूमिका निभाई। ग्रामीणों ने इसे सिर्फ शरारत नहीं बल्कि बर्बरता बताया है।
सूचना मिलने पर पशुपालन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची और सभी बैलों का प्राथमिक उपचार किया। डॉक्टरों ने बताया कि एक बैल की हालत बेहद गंभीर है और वह उठने तक की स्थिति में नहीं है।
ग्रामीणों ने कहा कि वे कई बार लावारिस पशुओं के प्रबंधन की मांग उठा चुके हैं, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई। उनका कहना है कि यदि प्रशासन ने पहले ध्यान दिया होता तो ऐसी दर्दनाक घटना न होती। ग्रामीणों ने दोषियों की तुरंत पहचान कर कठोर कार्रवाई की मांग की है।
एसडीएम धर्मपुर जोगिंद्र पटियाल ने कहा कि यह घटना बेहद गंभीर है और किसी भी रूप में सहन नहीं की जाएगी। उन्होंने आश्वासन दिया कि मामले की विस्तृत जांच की जाएगी और दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई होगी।



