Follow Us:

लोकसभा चुनाव के लिए राहुल की सेना तैयार, आनंद शर्मा और रजनी पाटिल को बड़ी ज़िम्मेदारी

समाचार फ़र्स्ट |

लोकसभा चुनाव को देखते हुए राहुल गांधी ने अपनी सेना तैयार कर ली है। इस सेना में अनुभव के साथ-साथ युवा नेताओं को भी तरजीह दी गई है। ख़ास बात कि हिमाचल और यहाँ के संगठन में विशेष भूमिका निभाने वाली शख़्सियतों को भी विशेष तरजीह दी गई है। राहुल गांधी ने कांग्रेस की हिमाचल प्रभारी रजनी पाटिल और राज्यसभा सांसद आनंद शर्मा को लोकसभा चुनाव की विशेष ज़िम्मेदारी सौंपी है। 

कोर ग्रुप कमेटी के सदस्य 

वरिष्ठ नेता एके एंटनी, राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस महासचिव गुलाम नबी आजाद, लोकसभा में पार्टी के सदन के नेता मल्लिकार्जुन खडग़े, कांग्रेस महासचिव अशोक गहलोत, पी चिदंबरम, पार्टी के नये कोषाध्यक्ष अहमद पटेल, जयराम रमेश, रणदीप सुरजेवाला, केसी वेणुगोपाल को इस ग्रुप में जगह दी गई है। 

मेनिफ्स्टो कमेटी के सदस्य 

लोकसभा चुनाव 2019 के लिए मेनिफेस्टो कमेटी के लिए मनप्रीत बादल, पी चिदंबरम, सुष्मिता देव, प्रोफ़ेसर राजीव, भूपेंद्र सिंह हुड्डा, जयराम रमेश, सलमान ख़ुर्शीद, बिंदु कृष्णन, कुमारी शैलजा, रघुवीर मीणा, प्रोफ़ेसर बालचंद्र मुंगेकर, मिनाक्षी नटराजन, रजनी पाटिल, सैम पित्रोदा, सचिन राव, ताम्रध्वज साहू, मुकुल संगमा, शशि थरूर, ललितेश त्रिपाठी के नाम चयनित हैं।

पब्लिसिटी कमेटी 

चरनदास भक्त, प्रवीण चक्रवर्ती, मिलिंद देवड़ा, कुमार केतकर, पवन खेड़ा, वीडी सतीसन, आनंद शर्मा जयनारायण शेरगिल, राजीव शुक्ला, दिव्या स्पंदना, रणदीप सुरजेवाला, मनीष तिवारी, प्रमोद तिवारी