प्रदेश में युवाओं पर नशा किस कदर तक हावी हो चुका है इसका उदाहरण मंडी के सुंदरनगर में देखने को मिला। शनिवार शाम के समय बीबीएमबी झील के पास कुछ कार सवारों ने बाइक सवार को टक्कर मारकर घायल कर दिया और खुद कार समेत सुकेती खड्ड में जा गिरे। कार में चार युवक सवार थे जो सभी नशे में धुत्त थे।
बाइक के साथ टक्कर के बाद सभी कार सहित सुकेती खड्ड में जा गिरे और अपनी जान बचाते हुए मौके से फरार हो गए। कार का नंबर (HP-12F-6906) है। ये कार सोलन जिला के कंडाघाट में रजिस्टर है। वहीं, मौके पर मौजूद लोगों ने मांग की है कि झील पर पुलिस की गश्त बढ़ाई जाए। यहां हर रोज शाम के वक्त झील के पास नशेड़ियों की महफिल सजती है।
लोगों का कहना है कि झील पर नशा करने के बाद नशे में धुत्त होकर युवक लापरवाही से वाहन चलाते हैं। स्थानीय लोग अपने परिवार के साथ झील पर निकलने से कतराते हैं। थाना प्रभारी सुंदरनगर गुरुबचन सिंह ने बताया कि उनके पास मामले की शिकायत आई है और इसकी जांच की जा रही है। दोषियों के खिलाफ कार्रवाई होगी और नशेड़ियों को जेल में बंद किया जाएगा।