दिल्ली की जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी में छात्रा से साथ मारपीट का मामला हिमाचल के जिला हमीरपुर में उग्र हुआ। यहां एसएफआई और डीबाई एफआई के कार्यकर्ताओं ने एवीबीपी के खिलाफ प्रदर्शन किया नारेबाजी की उन्होंने कहा कि मोदी सरकार छात्रों को डरा धमका कर और मारपीट कर कानून बना रही है, लेकिन छात्र जागरूक हैं। डीबाईएफआई के जिला सचिव ने कहा कि हमारा प्रदर्शन जेएनयू की छात्र संघ की अध्यक्ष और दिल्ली में पुलिस के प्रोफेसरों पर पुलिस के समक्ष एवीबीपी कार्यकर्ताओं द्वारा हमला किया गया वो निंदनीय है।
बता दें कि दिल्ली की जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी में एक बार फिर मंहगी फीस पर दाखिला लेने वालों से हिंसा हुई थी। बीते कल देर रात को कुछ नकाबपोश हमलावरों ने यहां छात्रों और फैकल्टी मेंबर पर हमला कर उन्हें लहूलुहान किया। जिसमें दो दर्जन से अधिक छात्र घायल हो गए हैं। जानकारी के अनुसार रविवार शाम करीब 5 बजे के बाद जेएनयू में हिंसा शुरू हुई थी। द हिंदू के अनुसार एम्स और सफदरजंग अस्पताल के सूत्रों ने कहा कि हिंसा के दौरान लगी चोटों के लिए 35 से अधिक छात्रों और शिक्षकों का इलाज किया गया।