मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का 55वां जन्मदिन बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। मुख्यमंत्री के जन्मदिन पर उनके सरकारी आवास ओक ओवर में बधाई देने वालों का तांता लगा रहा। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने अपने प्रशंसकों के साथ नाटी भी डाली और जन्मदिन पर बधाई देने आए लोगों का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर पीडीएस पोर्टल, मैराथन दौड़, रक्तदान शिविर सहित कई योजनाओं का भी शुभारंभ भी किया गया।
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश के विकास के लिए सभी लोगों का सहयोग जरूरी है। प्रदेश की जनता भविष्य में भी प्रदेश के विकास में अपना पूर्ण सहयोग देगी । मुख्यमंत्री ने कहा कि अब प्रदेश में राशन कार्ड उपभोक्ता किसी भी डिपू से सस्ता राशन ले सकेंगे। भारत सरकार की नई योजना "माई गॉव" को भी प्रदेश में शुरू किया जा रहा है। उन्होंने शिमला के आईजीएमसी अस्पताल में मरीजों के ईलाज के लिए एक आधुनिक डिजिटल मशीन को भी समर्पित किया।