नगर निगम धर्मशाला की डंपिंग साइट के विरोध में सुधेड़ के ग्रामीणों ने गांधी वाटिका के पास चक्का जाम कर दिया। ग्रामीणों ने करीब सवा घंटे तक ट्रैफिक जाम रखा। चक्का जाम होने से वाहन चालकों को भारी जाम का सामना करना पड़ा। सालों से यहां कूड़ा फेंका जा रहा है व अब कूड़े का पहाड़ खड़ा हो गया है। जिस के विरोध में आज सुधेड़ के ग्रामीणों ने ये चक्का जाम किया था।
धर्मशाला के एसडीएम डॉक्टर हरीश गज्जू ने ग्रामीणों से बात की। लेकिन फिर भी वह मानने को तैयार नहीं थे। एसडीएम ने करीब 20 मिनट तक बागेशवरी महिला मंडल की प्रतिनिधियों व ग्रामीणों से बात कर आश्वासन दिया कि समस्या का समाधान निकाला जाएगा। एसडीएम के आश्वासन के बाद ग्रामीण धरने से पीछे हटे तब जाकर ट्रैफिक बहाल हो पाया।