कोरोना की महामारी के बीच प्रदेश में जुबानी जंग का सियासी दंगल भी शुरू हो गया है। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष के बयान पर कांग्रेस नेता प्रेम कौशल ने कहा कि भाजपा नेतओं को महामारी की दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति में सरकार और मुख्यमंत्री की चापलूसी करने की बजाय जनता को पेश आ रही मुश्किलों की चर्चा कर उनका निदान करने का सुझाव सरकार को देना चाहिए। वर्तमान स्थिति में कांग्रेस पार्टी का पूरा सहयोग और समर्थन सरकार के साथ है।
पार्टी के शीर्ष नेता वीरभद्र सिंह, कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप राठौर और नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री पहले ही यह बात कह चुके हैं, लेक़िन हज़ारो की संख्या में हिमाचल से बाहर फंसे हुए लोग सहायता करने के लिए कांग्रेस नेताओं से सम्पर्क कर रहे हैं। ऐसे लोगों की कठिनाइयों को उजागर करना कांग्रेस पार्टी अपना दायित्व समझती है, क्योंकि वर्तमान हालात में प्रदेश से बाहर फंसे हिमाचलियों की सहायता सरकार ही कर सकती है। इसलिए कांग्रेस अध्यक्ष औऱ अन्य नेतायों द्वारा उठाये गए मुद्दों को भाजपा और सरकार को सुझाव के रूप में लेते हुए उनका निराकरण करने का प्रयास करना चाहिए।