लॉकडाउन में फंसे लोगों को लाने के लिए पहली विशेष ट्रेन बुधवार दोपहर अपने सही समय पर ही ऊना रेलवे स्टेशन पर पहुंची। 24 कोच में 789 यात्री सवार थे। ट्रेन से नीचे उतरने वाले यात्रियों के चेहरे पर प्रदेश पहुंचने की खुशी साफ देखी जा सकती थी। सभी यात्री को लिस्ट के अनुसार नीचे उतारा गया।
रेलवे स्टेशन पहुंचते ही सबसे पहले यात्रियों की मेडिकल स्क्रीनिंग की गई। सभी को सोशल डिस्टेंस के तहत पानी की बोतल, मास्क, सेनेटाजन के बाद भोजन देकर बसों में बैठाया गया। पूरी व्यवस्था की देखरेख के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद दिखा।
कोच में बैठे यात्रियों को क्रमबद्ध तरीके से शारीरिक दूरी के साथ बाहर बुलाया गया। इसके बाद उन्हें स्टेशन के बाहर खड़ी HRTC बसों के माध्यम से उनके गृह जिला भेजा गया। विशेष ट्रेन में 32 यात्री बिलासपुर जिला के, चंबा से 167, हमीरपुर से 98, कांगड़ा से 212, किन्नौर से 5, कुल्लू से 30, लाहुल-स्पीति से 1, मंडी से 66, शिमला से 85, सिरमौर से 14, सोलन से 58 और ऊना से 21 यात्री पहुंचे।