डीसी कुल्लू डॉ. ऋचा वर्मा ने बताया कि कुल्लू जिला में कोरोना संक्रमण का कोई भी मामला सामने नहीं आया है। जिला को कोरोनामुक्त बनाए रखने के लिए हर स्तर पर एहतियात बरती जा रही है तथा जिले के विभिन्न क्षेत्रों से निरंतर सैंपल लिए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि जिला में मंगलवार शाम तक 535 सैंपल लिए जा चुके हैं। बुधवार दोपहर तक 506 सैंपलों की रिपोर्ट आ गई है और इन सभी की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। 29 सैंपलों की रिपोर्ट अभी आनी है।
डॉ. ऋचा वर्मा ने बताया कि जिले में मार्च से अब तक बाहरी राज्यों से आने वाले लोगों की कुल संख्या 4704 तक पहुंच गई है। इनमें से 2782 का क्वारंटीन पूरा हो चुका है, जबकि 1922 लोग अभी भी होम क्वारंटीन पर हैं। इनकी निरंतर निगरानी की जा रही है।