हिमाचल में 17 मई के बाद राज्य के भीतर बसें चलाई जा सकती हैं। उचित दूरी के आदेशों और कारोना से ज़रूरी ऐतिहात बरतने के साथ हिमाचल पथ परिवहन विभाग निगम बसें चलाने को बिलकुल तैयार है। इस दौरान किराए बढ़ाने को लेकर अभी तक कोई निर्णय नहीं लिया गया है। किराया बढ़ाना है या नहीं इस पर कैबिनेट में निर्णय लिया जाता है। लेकिन उचित दूरी के आदेशों का पालन करना है तो निश्चित रूप से परिवहन निगम पर आर्थिक बोझ बढ़ेगा।
ये जानकारी परिवहन मंत्री गोविंद ठाकुर ने शिमला में मीडिया के सामने दी। उन्होंने बताया कि हिमाचल प्रदेश पथ परिवहन को अभी तक 130 करोड़ का नुकसान पहुंच चुका है। 75 करोड़ का नुकसान पहले महीने में हुआ है। गोविंद ठाकुर ने कहा कि अभी किराया बढ़ोतरी को लेकर कोई फैसला नहीं लिया है। बाकी एमएचए की गाइडलाइंस के बाद प्रदेश में भी बसों को चलाने की रूपरेखा तैयार की जाएगी।