हमीरपुर जिला मुख्यालय के साथ लगते भोटा चौक पर एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। हादसे में एक युवक बुरी तरह घायल हो गया। युवक की पहचान रमन नाम के तौर पर हुई। बताया जा रहा है कि युवक वहीं पर एक दुकान करता था और खाना खाने के लिए घर जा रहा था। तभी वहां पर एक गाड़ी ने उसे टक्कर मार दी जिससे वह बुरी तरह घायल होकर वहीं पर गिर गया।
वहीं, स्थानीय दुकानदार ने बताया कि जैसे ही युवक गाड़ी के नीचे आया तो लोग वहां पर इकट्ठा हुए और उसे गाड़ी के नीचे से निकाला। उन्होंने कहा कि वहां के सब दुकानदारों ने गाड़ी को उठाया और उसके बाद युवक को गाड़ी के नीचे से निकाला।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि गाड़ी ऊपर से आ रही थी और ब्रेक ना लगने के कारण युवक गाड़ी के नीचे आ गया और बुरी तरह जख्मी हालत में वहीं गिर गया। इसके बाद स्थानीय दुकानदारों ने उसे राधा कृष्ण मेडिकल कॉलेज में पहुंचाया जहां पर उसका इलाज चल रहा है।