कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे है। बीते कल भी ऊना में कोविड जांच को टांडा मेडिकल कालेज भेजे गए 188 सैंपल में से 2 पॉजिटिव मामले आये है। वहीं एक संक्रमित का फॉलोअप सैंपल नेगेटिव आया है। पहला पॉजिटिव मामला उपमंडल अंब के रिपोह मिसरां का 38 वर्षीय युवक पॉजिटिव पाया गया है यह 29 जून को मुंबई से लौटा था। यह संस्थागत क्वारंटाइन है।
वहीं दूसरा पॉजिटिव 22 वर्षीय युवक है यह बिहार से लौटा था यह युवक आइसोलेशन में रखा गया है। जिला में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 129 हो गई है जिसमें से 94 रिकवर जो चुके है जबकि 35 एक्टिव केस है। जिला में माइग्रेटेड इन के चार मामले आये थे जो सभी रिकवर हो चुके है।
शिमला जिले के रामपुर में दो कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए है। पहला मामला 26 साल औऱ दूसरा 29 साल का है। दोनों युवक 30 जून को हैदराबाद से लौटे थे और दोनों को रामपुर में संस्थागत क्वारंटाइन में रखा गया है।