शिमला के रिज मैदान पर स्थित रिज़ के ब्रियू एस्टेट किचन (Brew Estate Kitchen) में आग लग गई। मौके पर अग्निशमन विभाग की गाड़ियां पहुंच चुकी हैं। आग पर काबू पा लिया गया है। शिमला में सर्दियां शुरू होते ही आगज़नी की घटनाएं बढ़ गई है। आग किस वजह से लगी इसका अभी पता नहीं चला पाया है