प्रदेश में बिगड़े मौसम के मिज़ाज ने ठंड बढ़ा दी है। 15 तारिख से जारी बारिश से निचले इलाकों में जहां जमीनों को पानी मिल सका वहीं पहाड़ बर्फ की चादर ओढ़े नज़र आए। ऊपरी शिमला से लेकर धौलाधार की पहाड़ियों तक पर सीज़न की पहली अच्छी बर्फबारी दर्ज की गई है। शिमला के कुफरी में देर रात से बर्फबारी जारी है। बारिश और बर्फबारी से जहां तापमान में गिरावट आई है वहीं ठंड ने प्रकोप ढाना शुरू कर दिया है।
लिहाज़ा विभाग ने आगामी 17 तारिख तक बारिश के आसार जताए थे। दीपावली का महोत्सव भी बारिश से फीका रहने की संभावना थी लेकिन फिलहाल दीपावली के मौके पर बारिश नहीं हुई। मौसम के हालात जरूर खराब रहे लेकिन बूंदा-बांदी नहीं हुई। 15 तारिख से ही प्रदेश में धुएं और धुंध के गुब्बार नज़र आने लगे और शाम तक बारिश हुई। आने वाली 17 तारिख तक ये बारिश रह सकती है। वहीं, इन बारिशों से किसानों को भी लाभ हुआ है।