सिरमौर जिले के पहाड़ी क्षेत्रों में जहां किसानों ने मटर लहसुन प्याज गेहूं जो आदि की फसलें उगाई है वहीं पर किसान गुढाई और ओईर दे रहे हैं पहाड़ी क्षेत्रों के में बर्फबारी से बागवान खुश हुए हैं। जहां पर सेब आडू खूबानी के लिए लाभदायक बताया जा रहा है और मैदानी इलाके के लिए वर्षा फसलों के लिए काफी अच्छी बताई गई। किसान कपिल देव चौहान का कहना है कि समय-समय पर वर्षा हो रही है जिससे किसान काफी खुश है। साथ ही उन्होंने हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री से भी मांग की है कि रेणुका क्षेत्र बोरली से सियूं के लिए मार्च तक बस सेवा शुरू की जाए ताकि यहां का किसान आसानी से अपने मंडियों तक फसल को बेच सकें।
इसके अलावा स्थानीय क्षेत्रों से बच्चे उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए आसानी पूर्वक बस सेवा से राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला संगड़ाह और राजकीय महाविद्यालय संगड़ाह में शिक्षा अध्ययन करने जा सके। साथ ही ऊपर वाले क्षेत्रों में गोबर गैस से तैयार की गई गैस को भी गोबर निकालकर केंचुआ खाद का प्रयोग करते हैं। जिसमें पत्ते आदि काटकर गोबर तैयार कर सके जिसके लिए खेतों में काफी उपजाऊ खाद मानी जाती है जिससे मटर लहसुन आना आज टमाटर आदि की उपजाऊ अच्छी मात्रा में होती है। किसान मटर में जांबा इत्यादि डंडे और सुतली की सहायता से मटर की हिफाजत करते नजर आ रहे हैं। यदि क्षेत्र में सड़क सिंचाई स्वास्थ्य शिक्षा की सुविधा प्रत्येक क्षेत्रों में हो तो वहां का किसान आत्मनिर्भर हो सकता है।