हिमाचल में मौसम के बदलाव से ठंड बढ़ गई है। ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फ़बारी और निचले क्षेत्रों में बारिश हो रही है। शिमला के नारकंडा में 2 इंच बर्फ की चादर बिछ गई है। ये फोटो नारकंडा की है।
वहीं, कड़छम सांगला रोड भी पत्थर आने की वजह से बंद है और अभी पत्थरों की वजह से फिलहाल मशीन नहीं लगाई जा रही है।