Follow Us:

हमीरपुर के अभिषेक ने बिना कोचिंग पास की UPSC की परीक्षा, बने IPS अधिकारी

डेस्क |

हमीरपुर के अभिषेक ने बिना कोचिंग संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की परीक्षा पास कर इतिहास रच दिया है। अभिषेक ने यूपीएससी में देशभर में 374वां रैंक हासिल किया है। अभिषेक का चयन IPS के लिए हुआ है। परीक्षा में पास होने पर अभिषेक के घर में खुशी का माहौल है। घर पर परिजनों और बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।

बता दें कि अभिषेक ने बिना कोचिंग के यह परीक्षा पास की है। यह उनका तीसरा प्रयास था। अभिषेक मौजूदा समय में बतौर एचएएस अधिकारी शिमला में ट्रेनिंग कर रहे हैं, इससे पूर्व वह खंड विकास अधिकारी के पद पर शिमला के ननखड़ी में सेवाएं दे चुके हैं। परिवार की बात करें तो अभिषेक के पिता आरसी कौंडल लोक निर्माण विभाग में एसडीओ के पद से सेवानिवृत्त हुए हैं। जबकि माता इंदिरा रानी अप्पर हडेटा स्कूल लेक्चरर हैं।

अभिषेक ने अपनी 12वीं तक की पढ़ाई हमीरपुर के एक निजी स्कूल से की है इसके बाद उन्होंने बीटेक की पढ़ाई तमिलनाडु से की है। वर्ष 2018 में अभिषेक का चयन एक्साइज इंस्पेक्टर के पद पर हुआ था लेकिन उन्होंने ज्वाइन नहीं किया। साल 2019 में अभिषेक का चयन खंड विकास अीधिकारी के पद पर हुआ था और करीब एक साल तक सेवाएं देने के साथ.साथ अभिषेक ने यूपीएससी की तैयारिया जारी रखी। यूपीएससी की परीक्षा में तीसरे प्रयास में सफल रहे।

अभिषेक धीमान के पिता रूप चंद कौंडल ने बेटे की उपलब्धि पर गर्व महसूस करते हुए कहा कि बेटे के द्वारा यूपीएससी परीक्षा में 374 वां रेक हासिल कर पूरे परिवार का नाम रोशन किया है। उन्होंने बताया कि बेटे का लक्ष्य ही आईएएस बनना था जो कि आज पूरा हुआ है। उन्होंने बताया कि बेटे ने तीसरे प्रयास में आईएएस की परीक्षा में टॉप किया है। वहीं, माता इंद्रानी ने बताया कि जैसे ही बेटे ने फोन पर टॉप करने की बात बताई तो खुशी के मारे बधाई तक नहीं दे पाइ। उन्होंने बताया कि इससे पहले भी एचएएस की परीक्षा पास करके एसडीएम सेवाएं दे रहे थे और आईएएस की तैयारी करने में जुटा हुआ था। माता ने बताया कि दो सालों की कड़ी मेहनत के बाद बेटे को मंजिल मिल पाई है।