भारत बंद के समर्थन में हिमाचल किसान संयुक्त मंच ने भी हिमाचल में बंद की कॉल दी थी। इसी कड़ी में आज मंच ने शिमला में विक्ट्री टनल में चक्का जाम किया और कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग उठाई। मंच ने करीब विक्ट्री टनल में 1 घंटे तक चक्का जाम रखा।
हिमाचल किसान सभा के अध्यक्ष कुलदीप तंवर ने बताया कि किसान पिछले 9 माह से आंदोलन कर रहे हैं लेकिन केंद्र सरकार अभी तक किसानों की मागों को नजरअंदाज कर रही है। इसी के विरोध में भारत बंद का ऐलान किया गया है। सरकार जब तक किसान विरोधी तीन कृषि कानूनों को रद्द नहीं करती तब तक किसान आंदोलन को जारी रखा जाएगा।