Follow Us:

हिमाचल में 9वीं से 12वीं कक्षा के लिए सेमेस्टर सिस्टम शुरू

पी.चंद |

हिमाचल प्रदेश में अब 9वीं से 12वीं कक्षा के छात्रों के लिए सेमेस्टर सिस्टम शुरू होने जा रहा है। ये सेमेस्टर सिस्टम इसी शैक्षणिक सत्र में शुरू होगा। यानी अब 9वीं से 12वीं कक्षाओं के छात्रों को साल में दो बार बोर्ड की परीक्षाएं देनी होंगी। इसको लेकर हिमाचल शिक्षा बोर्ड की तरफ से अधिसूचना जारी कर दी गई है।

शिक्षा बोर्ड से जारी अधिसूचना के मुताबिक राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत 5+3+3+4 पद्धति के अनुसार 9वीं से 12वीं कक्षाओं की परीक्षाएं टर्म-1 और टर्म-2 के आधार पर होंगी। फर्स्ट टर्म की परीक्षाएं नवंबर 2021 में आयोजित होंगी जबकि सैकेंड टर्म की परीक्षाएं मार्च 2022 में आयोजित होंगी। ये परीक्षाएं 50-50 फीसदी पाठ्यक्रम के आधार पर होंगी।

आसान भाषा में कहें तो छात्रों के पाठ्यक्रम के 50 फीसदी सिलेबस की परीक्षाएं नवंबर में होंगी जबकि बाकी के 50 फीसदी सिलेबस की परीक्षाएं मार्च में होगीं। वहीं, पाठ्यक्रम में पिछले शैक्षणिक सत्र 2020-21 के अनुसार 30 फीसदी की कटौती भी की जाएगी।