राजधानी शिमला के कच्ची घाटी में बीते दिन एक भवन गिरने के बाद अब अन्य भवनों को भी खतरा पैदा हो गया है। इस भवन के गिरने से दो अन्य भवन क्षतिग्रस्त हो गए थे। वहीं, इसके साथ लगते दो भवनों ओर एक होटल को भी खतरा बढ़ गया है। ऐसे में कुछ परिवारों को जिला प्रशासन द्वारा वहां से शिफ्ट किया गया है। जिला प्रशासन ने बीती रात ही संकट मोचन मंदिर लोक निर्माण विभाग के रेस्ट हाउस और कुछ परिवारों को होटल में शिफ्ट करवा दिया है । इसके अलावा अब अन्य दो भवनो ओर एक होटल पर भी खतरा मंडरा रहा है। वहीं, अब जिला प्रशासन इन भवनों की जमीन कितनी पक्की है इसकी जांच करवाएगा।
उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी ने बताया कि कच्ची घाटी में दर्शन कोटीज़ नाम का भवन बीते दिन गिर गया था जिससे सात परिवार प्रभावित हुए हैं और एक अन्य भवन भी इसकी चपेट में आया है। इन परिवारों को फौरी राहत के तौर पर दस दस हजार रुपए राहत के तौर पर दी गई है और नुक्सान का आंकलन किया जा रहा है। सभी परिवारों के ठहरने की व्यवस्था मंदिर रेस्ट हाउस ओर होटलों में कर दी गई है। इसके अलावा अन्य भवनों को भी खतरा हो गया है। अब इसकी जांच की जाएगी। बताया जा रहा है कि इन भवनों के नीचे जमीन खिसक रही है और स्टेटा कि जांच भी की जाएगी।