समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने मंगलवार को लखनऊ में उत्तर प्रदेश के लिए पार्टी का घोषणापत्र जारी किया. घोषणापत्र में किए वादों का एलान करते हुए अखिलेश ने कहा कि सभी फसलों के लिए एमएसपी दी जाएगी. इसके अलावा उन्होंने एलान किया कि अगर सरकार बनती है तो 15 दिनों में गन्ना किसानों का भुगतान किया जाएगा.
अखिलेश यादव ने जारी किया समाजवादी वचन पत्र
- किसानों को 2025 तक ऋण मुक्त.
- लघु एवं सीमांत किसान को दो बोरी डीएपी, पांच बोरिया यूरिया.
- सिंचाई के लिए मुफ्त बिजली.
- ब्याज मुक्त ऋण.
- किसान आंदोलन में शहीदों को 25 लाख प्रत्येक, किसानों के लिए स्मारक.
- सभी बीपीएल परिवारों को प्रतिवर्ष दो सिलेंडर मुफ्त.
- दो पहिया वाहन मालिक को एक लीटर पेट्रोल (प्रति माह)
- ऑटो चालकों को तीन लीटर तेल (प्रति माह), सीएनजी
- महिलाओं को सरकारी नौकरी में 33 फीसदी आरक्षण (सभी वर्ग)
- 1090 को मजबूत किया जाएगा, ईमेल और वॉट्सएप से एफआईआर.
- लड़कियों को केजी से पीजी तक मुफ्त शिक्षा
- समाजवादी पेंशन योजना की शुरुआत (प्रतिवर्ष 18,000)
- समाजवादी कैंटिन (10 रुपए में समाजवादी थाली)
- किराना स्टोर की स्थापना
- मजदूरों के लिए टॉल फ्री नंबर की स्थापना
- सरकारी कर्मचारियों को पुरानी पेंशन योजना का लाभ (2005 से पहले की योजना को लागू करेंगे)
महिलाओं के लिए अखिलेश यादव का ऐलान
- लैपटॉप वितरण में लड़कियों को 50 फीसदी प्रतिनिधित्व
- महिला शिक्षकों को पोस्टिंग के लिए विकल्प दिया जाएगा
- पुलिस बल में महिलाओं के लिए स्वतंत्र इकाई का निर्माण
- महिलाओं को 33 फीसदी प्रतिनिधत्व
- बीपीएल परिवार की महिलाओं को प्रसव के समय 15,000
- समान कार्य के लिए समान वेतन दिया जाएगा
युवाओं को रोजगार देने के लिए क्या हैं ऐलान?
- अंग्रेजी शिक्षा पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा
- बालिक शिक्षा पर विशेष ध्यान
- 2027 तक यूपी पूर्ण साक्षर बनेगा
- सभी जिलों में सैनिक स्कूल की स्थापना
- शिक्षा बजट को तीन गुना बढ़ाने का फैसला
- विश्वविद्यालय में सीटों की दोगुनी वृद्धि
- एजुकेशन सिटी की स्थापनी का जाएगी
- पर्यावरण शिक्षा को जरूरी किया जाएगा
- सभी जिलों में कौशल विकास केंद्र की स्थापना
- छात्रों को ऋण के लिए राज्य शिक्षा कोष
- एक वर्ष के भीतर खाली पदों पर नियुक्ति
- संविदा कर्मियों की नियुक्ति पर रोक लगेगी
- शिक्षा मित्र की बहाली दोगुना किया जाएगा
- शिक्षा मित्रों के मानदेय में बढ़ोत्तरी, तीन साल के भीतर सरकारी नौकरी
- वित्त विहीन स्कूलों को 5000 प्रति माह मानदेय
- 5000 की लिमिट वाला स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड
- 2027 तक एक करोड़ नौकरियों का सृजन
अखिलेश यादव के अन्य जरूरी ऐलान?
- सभी जिलों में सरकारी अस्पतालों की स्थापना
- टोल फ्री हेल्थ सर्विस को दुरुस्त किया जाएगा (अपग्रेडेशन)
- एंबुलेंस की संख्या भी बढ़ाई जाएगी
- विकलांगों और बुजुर्गों को हर साल 18,000 रुपए (प्रत्येक)
- अंत्योदय योजना की दोबारा शुरुआत की जाएगी
- वृद्धा आश्रम स्थापित की जाएगी
किसानों के लिए क्या है समाजवादी वचन पत्र?
- ग्रामीण अर्थव्यवस्था के लिए एक लाख करोड़ का आवंटन
- किसान बाजार नेटवर्क का विस्तार किया जाएगा
- सभी मंडलों में स्थानीय फसलों के लिए फूड प्रोसेसिंग कलस्टर
- 100 प्रतिशत खेतों तक सिंचाई योजना का विस्तार
- पशुपालन के लिए कामधेनु योजना की शुरुआत
- ग्रामीण क्षेत्रों को आधुनिक खेती से जोड़ा जाएगा
- किसान कल्याण आयोग हर साल सिफारिश देगा
- ग्राम न्यायालय के जरिए भूमि विवाद का त्वरित निष्पादन
- कृषि भूमि के स्थानांतरण के लिए स्टाम्प शुल्क में कटौती