पंजाब चुनाव में सीएम चरणजीत सिंह चन्नी भदौड़ और चमकौर साहिब दोनों सीटों से हार गए हैं.
बरनाला जिले की हॉट सीट भदौड़ से पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ रहे थे. उन्हें आम आदमी पार्टी के नौजवान चेहरे लाभ सिंह उग्गोके ने बड़े अंतर से हराया है.
आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी लाभ सिंह उग्गोके ने करीब 37500 वोटों से हराया है. उधर सुखबीर सिंह बादल जलालाबाद से हार गए हैं. वहीं प्रकाश सिंह बादल को भी हार का सामना करना पड़ा है.



