<p>चाइना की कंपनी ने भारतीय मार्केट में Infinix Hot 7 को लॉन्च कर दिया है। यह कंपनी का बजट रेंज स्मार्टफोन है जो ड्यूल रियर कैमरा और ड्यूल फ्रंट कैमरा के साथ आता है। इस फोन को लॉन्च करने से पहले कंपनी ने Infinix Hot 7 Pro लॉन्च किया था। Infinix Hot 7 कंपनी की इस सीरीज का सबसे सस्ता स्मार्टफोन है। इस फोन को लॉन्च करने के एक महीने बाद कंपनी Infinix Hot 7 Pro को लॉन्च करेगी।</p>
<p><span style=”color:#c0392b”><strong>Infinix Hot 7 की कीमत और उपलब्धता</strong></span></p>
<p>इसके 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 7,999 रुपये है। इसे केवल एक ही वेरिएंट के साथ लॉन्च किया गया है। इसे 15 जुलाई से ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart पर उपलब्ध कराया जाएगा। इसकी बिक्री ओपन सेल के जरिए होगी। इसे मिडनाइट ब्लैक, एक्वा ब्लू और मोका ब्राउन कलर वेरिएंट में खरीदा जा सकेगा।</p>
<p><span style=”color:#c0392b”><strong>Infinix Hot 7 के फीचर्स</strong></span></p>
<p>इसमें 6.19 इंच का एचडी+ एलसीडी डिस्प्ले दिया गया है जिसका आस्पेक्ट रेश्यो 19:9 है। इस पर 2.5डी ग्लास प्रोटेक्शन दी गई है। यह फोन 2.39 गीगाहर्ट्ज ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो पी25 प्रोसेसर और 4 जीबी रैम से लैस है। इसमें 64GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। यह फोन एंड्रॉइड 9.0 पाई पर आधारित एक्सओएस 5.0 पर काम करता है। फोन को पावर देने के लिए 4000mAh की बैटरी दी गई है। इसके 36 घंटे तक 4G टॉक टाइम देने का दावा किया गया है।</p>
<p>इस फोन में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है। इसका प्राइमरी सेंसर f/1.8 अपर्चर के साथ 13 मेगापिक्सल का है। वहीं, दूसरा सेंसर 2 मेगापिक्सल का है। यह कैमरा फेज डिटेक्शन ऑटो फोकस, ड्यूल एलईडी फ्लैश, एआई पोर्ट्रेट, एआई एचडीआर, नाइट्स, स्पोर्ट्स, ब्लू स्काई जैसे फीचर्स से लैस है। वहीं, इसमें ड्यूल फ्रंट कैमरा भी दिया गया है। इसका प्राइमरी सेंसर f/2.0 अपर्चर के साथ 13 मेगापिक्सल का है। वहीं, 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा है। यह एलईडी फ्लैश सपोर्ट और एआई ब्यूटी मोड जैसे फीचर्स के साथ आता है।</p>
<p><img src=”/media/gallery/images/image(3595).jpeg” style=”height:340px; width:640px” /></p>
IGMC Shimla MRI Machine Fault: प्रदेश के सबसे पुराने बड़ेअस्पतालों IGMC की MRI मशीन पिछले…
Shimla Municipal Corporation meeting : नगर निगम शिमला की मासिक बैठक आज बचत भवन में…
Garbage blocking drainage: शिमला स्थित आइस स्केटिंग रिंक को आगामी सत्र के लिए तैयार करने…
Hamirpur brothers’ tragic death: हमीरपुर जिले के मट्टन खुर्द गांव में दो भाइयों की असमय…
InterPolytechnicSports: हमीरपुर के बड़ू खेल मैदान में वीरवार को 26वीं अंतर बहुतकनीकी खेलकूद प्रतियोगिता का…
Tax burden concerns from municipal inclusion: हमीरपुर जिला की ग्राम पंचायत गसोता और दरबैली के…