<p>स्मार्टफोन निर्माता कंपनी मोटोरोला ने अपने लेटेस्ट हैंडसेट वन फ्यूजन प्लस को पिछले सप्ताह यूरोप में लॉन्च किया था। वहीं, अब कंपनी इस स्मार्टफोन को आज दोपहर 12 बजे भारत में पेश करने वाली है। यूजर्स को इस स्मार्टफोन में 5 हजार एमएएच की बैटरी समेत दमदार प्रोसेसर का सपोर्ट मिलेगा।</p>
<p>इसके अलावा इस डिवाइस में पॉप-अप सेल्फी कैमरा भी दिया गया है। जानकारी के अनुसार मोटोरोला वन फ्यूजन प्लस स्मार्टफोन की कीमत भारत में 25 हजार रुपये से 31 हजार रुपये के बीच होगी। हालांकि, इस स्मार्टफोन की असल कीमत की जानकारी लॉन्चिंग के बाद ही मिलेगी। आपको बता दें कि इस स्मार्टफोन को यूरोप में 299 यूरो (करीब 25,400 रुपये) के प्राइस टैग के साथ पेश किया गया था।</p>
<p><span style=”color:#27ae60″><strong>Motorola One Fusion+ का कैमरा</strong></span></p>
<p>कैमरे की बात करें तो यूजर्स को इस स्मार्टफोन में क्वाड कैमरा सेटअप मिला है, जिसमें 64 मेगापिक्सल का सेंसर, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस, 5 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर मौजूद है। इसके अलावा इस फोन के फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का पॉप-अप सेल्फी कैमरा दिया गया है।<br />
</p>
<p><span style=”color:#e74c3c”><strong>Motorola One Fusion+ की बैटरी</strong></span></p>
<p>मोटोरोला ने इस स्मार्टफोन में कनेक्टिविटी के लिहाज से डुअल सिम, 4G VoLTE, वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ वर्जन 5.0, 3.5 एमएम हेडफोन जैक और यूएसबी पोर्ट टाइप-सी जैसे फीचर्स दिए हैं। इसके अलावा यूजर्स को इस स्मार्टफोन में 15 वॉट फास्ट फास्ट चार्जिंग के साथ 5,000 एमएएच की बैटरी मिली है। वहीं, इस स्मार्टफोन का वजन 210 ग्राम है।</p>
<p><span style=”color:#8e44ad”><strong>Motorola One Fusion+ की स्पेसिफिकेशन</strong></span></p>
<p>कंपनी ने मोटोरोला वन फ्यूजन प्लस स्मार्टफोन में 6.5 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया है, जिसका रिजॉल्यूशन 1,080×2,340 पिक्सल है। साथ ही इस स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 730जी प्रोसेसर दिया गया है। इसके अलावा इस स्मार्टफोन की इंटरनल स्टोरेज को एसडी कार्ड की मदद से एक टीबी तक बढ़ाया जा सकता है। वहीं, यह स्मार्टफोन स्टॉक एंड्रॉयड 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।</p>
<p> </p>
Free Medical Camp Shimla : विभाग हिमाचल प्रदेश, इनर व्हील क्लब शिमला मिडटाउन और ग्राम…
शिक्षा मंत्री ने पोर्टमोर स्कूल में नवाजी प्रतिभावान एवं मेधावी छात्राएं शिमला: शिक्षा मंत्री रोहित…
HimachalWinterSession : हिमाचल प्रदेश विधान सभा के अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने जानकारी दी कि…
हमीरपुर: अणु के सिंथेटिक ट्रैक ग्राउंड में भारतीय थल सेना की अग्निवीर भर्ती रैली के…
Bhota Charitable Hospital protest: राधा स्वामी चैरिटेबल अस्पताल भोटा को बंद किए जाने के…
Pump Attendant Promotion : हिमाचल प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में लंबे समय से सेवाएं दे…