<p>रॉयल एनफील्ड ने भारतीय बाजार में अपने Thunderbird 350X ABS मॉडल को पेश कर दिया है। रॉयल एनफील्ड थंडरबर्ड 350X ABS की कीमत भारत में 1.60 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, बेंगलुरू) रखी गई है। साथ ही देशभर के सारे डीलरशिप पर बुकिंग शुरू कर दी गई है। ABS से लैस इस नई बाइक को 5,000 रुपये का टोकन अमाउंट देकर बुक किया जा सकता है। डीलर्स पर उपलब्धता के हिसाब से बुकिंग के 15 दिनों के भीतर डिलीवर कर दी जाएगी।</p>
<p>जानकारी के अनुसार थंडरबर्ड 350X ABS मॉडल के ओवरऑल डिजाइन में कोई बदलाव नहीं किया गया है। केवल ABS की मौजूदगी की वजह से ब्रेकिंग क्षमता बेहतर रहेगी। साथ ही इस बाइक की परफॉर्मेंस भी वैसी ही रहेगी। इसमें 346cc एयर कूल्ड सिंगल सिलिंडर इंजन मौजूद है। ये इंजन 19.8bhp का पावर और 28Nm का पिक टॉर्क जेनरेट करता है। इस इंजन को 5-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है।</p>
<p>बता दें कि रॉयल एनफील्ड थंडरबर्ड 350X ABS के फ्रंट और रियर में मल्टी स्पोक 19 और 18 इंच के टायर्स दिए गए हैं। ब्रेकिंग के लिए इस बाइक के फ्रंट में सिंगल 280mm डिस्क और रियर में एक 240mm वेंटीलेटेड डिस्क मौजूद हैं। दोनों फ्रंट और रियर डिस्क में सपोर्ट के लिए स्टैंडर्ड तौर पर ABS दिया गया है। ये बाइक युवाओं को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है। ग्राहक इसे दो कलर ऑप्शन- रोविंग रेड और वाइट में खरीद पाएंगे।</p>
Mandi Literacy Committee: हिमाचल ज्ञान विज्ञान समिति ने शनिवार को शिमला स्थित हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय…
हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है,…
Priyanka Gandhi Wayanad victory: कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी जल्द ही हिमाचल प्रदेश के शिमला पहुंचेंगी।…
First Snowfall at Atal Tunnel: प्रदेश के उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में 53 दिनों के लंबे…
Major Indian festivals 2025: साल 2024 अब समाप्ति के करीब है और कुछ ही दिनों…
रविवार का दिन सभी 12 राशियों के लिए मिश्रित परिणाम लेकर आया है। चंद्रमा की…