मेडिकल क़ॉलेजों में एडमिशन के लिए आश्यक नेशनल एलिजिबिल्टी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET) का रिजल्ट जारी कर दिया है। हमीरपुर जैसे छोटे से क्षेत्र को हिमाचल के शिक्षा हब के रूप में प्रसार करने में चाणक्य ऐकेडमी ने अपना निरंतर योगदान देते हुए इस वर्ष भी प्रवेश परीक्षाओं में सफलता के नए आयामों को छुआ है।
इस बार हुई परीक्षा में हमीरपुर की चाणक्य एकेडमी के दमन शर्मा ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 720 में से 564 अंक लेकर सामान्य वर्ग श्रेणी में संस्थान की ओर से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है। वहीं, पारस शर्मा ने 540 अंक लेकर अपनी सीट सुनिश्चित की है। आरुषी शर्मा ने 516 अंक लेकर सफलता प्राप्त की है। चाणक्य एकेडमी के 75 से अधिक छात्रों ने NEET परीक्षा को किया उत्तीर्ण किया है।
वहीं, पहले रिजल्ट 5 जून को निकलने की बात कही जा रही थी, लेकिन सीबीएसई के अधिकारियों ने इसे एक दिन पहले ही जारी कर दिया है। देश में एमबीबीएस और बीडीएस कोर्स में एडमिशन के लिए 6 मई को नीट का आयोजन किया गया था। इस परीक्षा में 13 लाख उम्मीदवारों ने भाग लिया और बोर्ड एक महीने बाद परीक्षा के नतीजे जारी करने जा रहा है।