<p>प्राथमिक शिक्षा उपनिदेशक, ऊना द्वारा जेबीटी के 39, शास्त्री के 16 और भाषा अध्यापक के 15 पद अधिसूचित किये गये हैं। यह पद जेबीटी, शास्त्री व बीए, बीएड पास अभ्याथियों से बैच आधार पर अनुबंध पर भरे जाएंगे। इसके लिए अभ्यार्थी का अध्यापक पात्रता परीक्षा (टीईटी) उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। यह जानकारी आज यहां जिला रोजगार अधिकारी ऊना अनीता गौतम ने दी।</p>
<p><span style=”color:#c0392b”><strong>पदों का विवरण इस प्रकार है:-</strong></span></p>
<p>अनीता गौतम ने बताया कि जेबीटी के 39 पदों में 2011 बैच के लिए अनारक्षित वर्ग से 13 पद, अनुसूचित जाति से 6 पद, अनुसूचित जाति (बीपीएल) से 2 पद व ओबीसी से 6 पद भरे जाएंगे तो वहीं 2015 बैच के लिए ओबीसी (बीपीएल) से 2 पद जबकि अनुसूचित जनजाति व अनुसूचित जनजाति (बीपीएल) में 2010 बैच के लिए क्रमश: 2 व 1 पद भरे जाएंगे। उन्होंने बताया कि आर्थिक रूप से कमजोर श्रेणी में 2013 बैच के लिए 6 पद जबकि अनुसूचित जाति (वार्ड ऑफ फ्रीडम फाईटर) श्रेणी में अप-टू-डेट बैच के लिए 1 पद भरा जाएगा।</p>
<p>उन्होंने बताया कि शास्त्री के 16 पदों में 2003 बैच के लिए अनारक्षित वर्ग से 4 पद, 2009 बैच के लिए अनुसूचित जाति से 3 पद, 2011 बैच के लिए अनुसूचित जाति (आईंआरडीपी) से 1 पद, 2006 बैच के लिए ओबीसी से 3 पद, 2015 बैच के लिए ओबीसी (आईआरडीपी) से 1 पद, 2010 बैच के लिए अनुसूचित जनजाति से 1 पद, 2003 बैच के लिए आर्थिक रूप से कमजोर श्रेणी से 2 पद जबकि अनारक्षित (वार्ड ऑफ फ्रीडम फाईटर) श्रेणी से अप-टू-डेट बैच के लिए 1 पद भरा जाएगा।</p>
<p><img src=”/media/gallery/images/image(5805).jpeg” style=”height:341px; width:650px” /></p>
<p>अनीता गौतम ने बताया कि भाषा अध्यापक के 15 पदों में 2001 बैच के लिए अनारक्षित वर्ग से 5 पद, 2006 बैच के लिए अनुसूचित जाति से 2 पद, 2007 बैच के लिए अनुसूचित जाति (आईआरडीपी) से 1 पद, 2003 बैच के लिए ओबीसी से 2 पद, 2006 बैच के लिए ओबीसी (आईआरडीपी) से 1 पद भरा जाएगा।</p>
<p>उन्होंने बताया कि 2005 बैच के लिए अनुसूचित जनजाति व आर्थिक रूप से कमजोर श्रेणी से क्रमश: 1 व 2 पद जबकि अनारक्षित (वार्ड ऑफ फ्रीडम फाईटर) श्रेणी में अप-टू-डेट बैच के लिए 1 पद भरा जाएगा। उन्होंने कहा कि योग्य आवेदक अपना रोजगार कार्यालय पंजीकरण कोर्ड तथा हिमाचली बोनाफाईड सहित 20 मार्च से पूर्व स्थानीय रोजगार कार्यालय में संपर्क कर लें।</p>
<p><img src=”/media/gallery/images/image(5806).jpeg” style=”height:567px; width:401px” /></p>
<p> </p>
Tribal Areas Development: राजस्व एवं जनजातीय मंत्री जगत सिंह नेगी ने आज धर्मशाला के सर्किट…
HPRCA Final Results 2024: हिमाचल प्रदेश राज्य चयन आयोग (एचपीआरसीए) ने बुधवार को चार अलग-अलग…
Free Medical Camp Shimla : विभाग हिमाचल प्रदेश, इनर व्हील क्लब शिमला मिडटाउन और ग्राम…
शिक्षा मंत्री ने पोर्टमोर स्कूल में नवाजी प्रतिभावान एवं मेधावी छात्राएं शिमला: शिक्षा मंत्री रोहित…
HimachalWinterSession : हिमाचल प्रदेश विधान सभा के अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने जानकारी दी कि…
हमीरपुर: अणु के सिंथेटिक ट्रैक ग्राउंड में भारतीय थल सेना की अग्निवीर भर्ती रैली के…