जिला मंडी के अंतर्गत बीएसएल पुलिस थाना टीम ने दो हरियाणा निवासियों से चरस की एक बड़ी खेप बरामद करने में सफलता प्राप्त की है। पुलिस थाना बीएसएल कालोनी टीम द्वारा हरियाणा के चाचा-भतीजा को 1.222 किलोग्राम चरस सहित गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान विकास पुत्र बलवान और महावीर पुत्र हुकम चंद निवासी रोहतक हरियाणा के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 20 और 29 में मामला दर्ज़ कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार पुलिस थाना बीएसएल कालोनी टीम मुख्य आरक्षी दिनेश कुमार के नेतृत्व में बीती शाम एनएच-21 चंडीगढ़-मनाली पर स्थित नरेश चौक पर नाकाबंदी लगाकर आने-जाने वाले वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान सामने मनाली-चंडीगढ़ रूट की पंजाब रोडवेज की बस नंबर (PB-12T-9974) को जांच के लिए रोका गया। तलाशी लेने पर बस की सीट नंबर 38 और 39 पर बैठे दो व्यक्तियों के सामान से 1.222 किलोग्राम चरस बरामद हुई। वहीं, जांच अधिकारी द्वारा बरामद की गई चरस को तोला गया तो 1 किलो 222 ग्राम निकली। बीएसएल पुलिस थाना प्रभारी प्रकाश चंद मिश्रा ने कहा कि पुलिस टीम द्वारा दो हरियाणा निवासियों से 1.222 किलोग्राम चरस बरामद करने में सफलता प्राप्त की है। आरोपियों को गिरफ्तार कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी गई है, दोनों आरोपियों को मंगलवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा।