ज्वालाजी के साथ लगते चम्बापत्तन के पास ब्यास नदी में मछलियों को आटा डालने गए भाई बहन की नदी में डूबने से मौत हो गई है। जानकारी के मुताबिक दोनों ही नाबालिक थे। मृतकों की पहचान गाहलियां पंचायत के सुरेश कुमार के 16 वर्षीय बेटे संदीप कुमार व 13 वषीय बेटी निशा के रुप में हुई है। उक्त हादसे के बाद पूरे गांव मे मातम पसर गया है। इधर, दोनों बच्चों के डूबने की खबर मिलने के बाद मौके पर पहुचीं पुलिस ने व्यास नदी से दोनों नाबालिगों के शव बाहर निकालकर अपने कब्जे में ले लिए है। वही पुलिस ने आई पी सी की धारा 174 के तहत मामला दर्ज कर आगामी कारवाई शुरू कर दी है। डीएसपी तिलक राज ने मामले की पुष्टि की है।
जानकारी के अनुसार ये मामला शुक्रवार दोपहर डेड या दो बजे के लगभग पेश आया। पुलिस के अनुसार ज्वालाजी क्षेत्र के गाहलियां पंचायत के एक परिवार के तीन बच्चे शुक्रवार दोपहर को चम्बापत्तन स्तिथ व्यास नदी में मछलियों को आटा डालने के लिए गए हुए थे, की इसी बीच निशा का व्यास नदी के किनारे पांव फिसल गया और वह पानी में गिर गई। वही बहन के व्यास नदी में डूबने के बाद उसके भाई ने उसे बचाने के लिए नदी में छलांग लगा दी। लेकिन इस दौरान दोनों ही पानी के बहाब में डूब गए। इस बीच यहां सुरेश कुमार की तीसरी नाबालिग बेटी शिल्पा जिसकी उम्र मात्र 11 साल है उसने रोते रोते हुए सड़क पर आकर यहां से गुजर रहे राहगीरों को इस घटना के बारे में बताया।
इस दौरान लोगों ने इसकी सूचना स्थानीय ज्वालाजी पुलिस व उसके परिजनों को दी। थाना प्रभारी ज्वालाजी पुरषोत्तम धीमान के नेतृत्व में मौके पर पहुंचे एएसआई दूनी चंदव उनकी टीम ने स्थानीय लोगों के सहयोग से दोनों बच्चों के शव व्यास नदी से निकालकर अपने कब्जे में लिए, साथ ही इन्हें पोस्टमार्टम के लिए टांडा मेडिकल कॉलेज भेज दिया है, ताकि मौत के सही कारणों का पता लग सके।