Follow Us:

सिरमौरः पास देते वक्त 15 फुट नीचे गिरी कार, 4 घायल

पी. चंद, शिमला |

जिला सिरमौर में एक कार के दुर्घटनाग्रस्त होने का मामला सामने आय़ा है। जानकारी के आनुसार कार नंबर (UP-16AU-8791) में चार लोग सवार होकर पांवटा से हरिपुरधार मंदिर में मत्था टेकने जा रहे थे तो बारिश में संगड़ाह से आगे जोगाधार में कार से पास लेते समय डंगा की तरफ गीली मिट्टी होने के कारण कार का टायर मिट्टी पर से स्कीड होकर डंगे से बाहर चला गया। जिस कारण कार सड़क से करीब 15 फुट नीचे पलट गई।

कार के अंदर चार व्यक्ति हरजीत सिंह पुत्र सरदार हरनाम सिंह उम्र 65 साल,  रविंद्र सिंह पुत्र प्रीतम सिंह उम्र 56साल, कमलजीत सिंह पुत्र सुजान सिंह उम्र 52 साल औऱ अजय आनंद पुत्र देवराज आनंद उम्र 55 साल बैठे थे। ये चारो दिल्ली के रहने वाले है। कार को अजय आनंद चला रहा था। कार में बैठे चारों व्यक्तियों को स्थानीय लोगों औऱ पुलिस मुलाजमानो की सहायता से बाहर निकाला गया है। सभी चारों व्यक्ति सुरक्षित हैं। किसी को कोई चोट ना लगी है। फिर भी मौका पर 108 की सहायता से प्राथमिक उपचार दिया गया है।

इस हादसे के बाद मौका पर एसडीएम औऱ तहसीलदार भी तशरीफ लाए थे सभी चारों व्यक्तियों को बाद प्राथमिक उपचार फारीग किया गया है। मौका की तस्दीक पर किसी भी व्यक्ति की लापरवाही औऱ गलती ना पाई गई है। रिपोर्ट नुकसान रसानी रोजनामचा थाना पर दर्ज़ की गई है।