Follow Us:

शिमला: रामपुर के देवठी गांव में बादल फटा, सेब के कई बगीचे हुए तबाह

पी. चंद |

शिमला के रामपुर से 40 किलोमीटर दूर देवठी गांव में बुधवार सुबह बादल फटने से सेब के कई बगीचे तबाह हो गए हैं। मूसलधार बारिश से गांव का संपर्क टूट गया है। प्रशासन ने हालात का जायजा लेने के लिए मौके पर टीम भेजी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार भारी बारिश और पानी के सैलाब ने गांव को जोड़ने वाले रास्ते को काट दिया। सड़क का बड़ा हिस्सा पानी में बह गया है। गांव के सरकारी स्कूल की इमारत में मलबे का ढेर लगा है।

मलबे से स्कूल की बिल्डिंग को भी खतरा पैदा हो गया है। उपमंडल के देवठी गांव में बुधवार सुबह बादल फटने से सेब के कई बगीचे बह गए हैं। गांव को जाने वाला संपर्क मार्ग भी अवरुद्ध हो गया। मूसलधार बारिश के बाद अचानक आई बाढ़ में सड़क का एक हिस्सा भी बह गया। वहीं, सरकारी स्कूल भवन को भी खतरा हो गया है। स्कूल का शौचालय मलबे में दबा हुआ है।

नुकसान का आंकलन करने के लिए भेजी टीम

एसडीएम रामपुर नरेंद्र चौहान ने बताया कि पटवारी और कानूनगो की अगुवाई में टीम मौके पर भेजी गई है। यह टीम बादल फटने से हुए नुकसान का आकलन करेगी। बादल फटने के बाद बड़ी मात्रा में मलबा सड़क पर पहुंच गया है। सड़क किनारे खड़ी कार भी इसकी चपेट में आ गई।