क्राइम/हादसा

बज्रेश्वरी देवी मंदिर के हवन कुंड में कूदा श्रद्धालु, हालत गंभीर

शारदीय नवरात्र की अष्टमी के दिन आज बुधवार को बज्रेश्वरी देवी मंदिर के हवन कुंड में एक श्रद्धालु ने छलांग लगा दी। श्रद्धालु के हवन कुंड में गिरते ही वहां मौजूद अन्य श्रद्धालुओं और मंदिर के पुजारियों में हड़कंप मच गया। हवन कुंड के पास मौजूद कर्मचारिओं और पुजारियों ने कढ़ी मशक्कत के बाद श्रद्धालु को हवन कुंड से बाहर निकाला। कुंड में गिरने से श्रद्धालु बुरी तरह से झुलस गया है। श्रद्धालु की हालत गंभीर बताई जा रही है। अभी तक इस बात की जानकारी नहीं मिल पाई है कि श्रद्धालु कौन है और कहां से आया है।।

बताया जा रहा है कि अष्टमी के कारण शक्तिपीठ माता श्री बज्रेश्वरी देवी मंदिर में बुधवार सुबह ही श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी थी और हवन कुंड में भी श्रद्धालुओं की भारी भीड़ थी। श्रद्धालु हवन कुंड में हवन में बारी-बारी आहुति डाल रहे थे। शाम करीब चार बजे हवन कुंड में आहुति डालते हुए एक श्रद्धालु एकाएक गिर गया जिससे हवन कुंड के पास मौजूद मंदिर के कर्मचारियों और पुजारियों ने उसे बड़ी मुश्किल से बाहर निकाला।

मौके पर मौजूद लोगों ने बताया श्रद्धालु कहां से आया कुछ जानकारी नहीं है परंतु हवन कुंड के पास जब पहुंचा तो जय माता दी करते हुए हवन कुंड में छलांग लगा दी। जब उसे बाहर निकाला तो वह काफी झुलस गया था। उसे मंदिर में मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने कांगड़ा के उप मंडलीय चिकित्सालय में भर्ती करवाया। बताया जा रहा है कि श्रद्धालु की हालत गंभीर बनी हुई है और अभी तक उसकी पहचान नहीं हो पाई है कि वह कहां से आया है और कहां का रहने वाला है।

थाना प्रभारी कांगड़ा भारत भूषण ने बताया मंदिर से उन्हें श्रद्धालु के हवन कुंड में गिरने की जानकारी मिली जिसे पर त्वरित कार्रवाई करते हुए उन्होंने कांगड़ा पुलिस स्टेशन से पुलिसकर्मियों और गाड़ी को भेज दिया। मंदिर अधिकारी दलजीत शर्मा ने बताया श्रद्धालु के हवन कुंड में गिरने की जानकारी तो मिली है परंतु श्रद्धालु हवन कुंड में कैसे गिरा यह जानकारी सामने नहीं आ पाई है जिसकी जांच की जा रही है। उन्होंने बताया पुलिस की मदद से श्रद्धालु को कांगड़ा उप मंडलीय चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।

Samachar First

Recent Posts

जनता पेयजल को तरसती रही, राजेंद्र राणा सरकार गिराने की साजिश रचते रहे

-मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू ने राणा की गृह पंचायत की पेयजल समस्या सुलझाई -कैप्टन रणजीत सिंह…

3 hours ago

सुजानपुर में भाजपा को कुनबा संभालना हो रहा मुश्किल

मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू की नीतियों में आस्था जता रहे भाजपाई  मतदान की तारीख…

3 hours ago

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने राज्य नोडल अधिकारियों के साथ की मीटिंग

मुख्य निर्वाचन अधिकारी, मनीष गर्ग ने आज यहां सभी राज्य नोडल अधिकारियों को चुनाव व्यय…

3 hours ago

संसदीय क्षेत्रों में 3 और विस उप-चुनावों के लिए 4 नामांकनों की वापसी

निर्वाचन विभाग के एक प्रवक्ता ने आज यहां जानकारी दी कि आगामी लोकसभा तथा विधानसभा…

3 hours ago

मुल्थान जैसे घटनाएं रोकने को गंभीर प्रयास करे प्रदेश सरकार, जांच हो: आनंद शर्मा

धर्मशाला(कांगड़ा), 17 मई: जिला कांगड़ा के दुर्गम क्षेत्र मुल्थान में एक पनबिजली परियोजना की टनल…

19 hours ago

जनसेवा नहीं, धन सेवा के लिए राजनीति कर रहे राजेंद्र राणा: मुख्यमंत्री

सुजानपुर: मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि सुजानपुर के पूर्व विधायक राजेंद्र राणा…

19 hours ago