मैहतपुर बैरियर पर एक पुलिस कर्मी ने शनिवार देर रात गाड़ी में सफर कर रहे एक परिवार से दुर्व्यवहार किया। पीड़ित परिवार ने देर रात ही एसपी को फोन करके शिकायत की और एसपी दिवाकर देर रात करीब 1 बजकर 30 बैरियर पर पहुंचे।
एसपी ने इस दौरान एक पुलिस कर्मी को नशे की हालत में पाया और उस तुरंत सस्पेंड करने के साथ नोटिस भी जारी किया। आपको बता दें एसपी दिवाकर इससे पहले भी देर रात कई नाकों पर दबिश दे चुके हैं और मौके पर एक बार रिश्नत लेने वाले पुलिस कर्मियों पर भी कार्रवाई करने के लिए सुर्खियों में रहे हैं।