क्राइम/हादसा

हमीरपुर: कमरे में अंगीठी जलाकर सो रहे थे 3 प्रवासी मजदूर, एक की मौत दो बेहोश

पुलिस थाना नादौन के तहत बेला पंचायत में किराये के कमरे में रह रहे तीन प्रवासियों में से एक का शव संदिग्ध हालात में मिला है, जबकि दो बेहोशी की हालत में मिले हैं। आशंका जताई जा रही है कि अंगीठी के धुएं की गैस से दम घुटने के कारण एक प्रवासी की मौत हो गई। दो बेहोश प्रवासियों को नादौन अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कॉलेज हमीरपुर रेफर किया गया है। जहां पर एक को होश आ गया है, जबकि दूसरा बेहोश ही है।

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामला दर्जकर छानबीन कर रही है। इन तीनों में से दो सगे भाई और एक उनका चचेरा भाई है। मृतक की पहचान परवेश कुमार (36) पुत्र विश्वनाथ निवासी रायबरेली अमेठी के तौर पर हुई है, जबकि उसका सगा भाई शिव कुमार (26) वीरवार शाम तक गंभीर हालत में है। इनका चचेरा भाई आनंद (25) होश में आ गया है। परवेश के अन्य भाई बृजेश कुमार ने बताया कि वह अपने भाइयों सहित कई वर्षों से बेला गांव में किराये के मकान में रहता है। उसने बताया कि रात के समय भाइयों ने मिलकर मछली के साथ भोजन किया और घर के बाहर अंगीठी में आग जलाकर सेंक रहे थे।

इसी दौरान वह किसी काम से अपने अन्य दोस्तों के पास चला गया। रात को तीनों भाइयों ने अंगीठी अपने कमरे में रख ली और दरवाजा बंद कर लिया। जब सुबह वह काफी देर तक नहीं उठे तो उनके अन्य रिश्तेदारों ने दरवाजा खोला और पाया कि तीनों बेसुध पड़े हैं। जिसके चलते वह तीनों को तुरंत नादौन अस्पताल ले आए। जहां चिकित्सकों ने परवेश को मृत घोषित कर दिया। जबकि, शिव कुमार व आनंद को गंभीर हालत में हमीरपुर रेफर कर दिया गया।

उधर, इस मामले में पुलिस ने जांच आरंभ कर दी है। जांच अधिकारी पूर्ण भगत ने बताया कि मौके से साक्ष्य जुटाए गए हैं और आगे छानबीन की जा रही है। वहीं, थाना प्रभारी नीरज राणा ने बताया कि मामला दर्ज करके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मामले की गहनता से जांच की जा रही है।

Samachar First

Recent Posts

लापरवाह एनएचएआइ की ग्रामीणों ने दिखाया आइना, किराए पर ली मशीनरी से किया मरम्मत कार्य

  Padhar/Mandi: मंडी-पठानकोट राष्ट्रीय उच्च मार्ग की खस्ताहाल स्थिति पर राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआइ) द्वारा…

8 hours ago

प्रवासी मजदूर की गला घोट कर हत्या, पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया

  हमीरपुर: पुलिस थाना भोरंज की जाहू पुलिस चौकी के अंतर्गत 26 सितंबर की रात…

8 hours ago

बस से बाइक टकराने से हुई दुर्घटना में युवक की मौत

  विप्लव सकलानी मंडी। चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे पर सुंदरनगर के तरोट में शुक्रवार को एक…

8 hours ago

राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा से जुड़ी गुल्लक टीम ने सीएम से मिलने का समय मांगा, पॉकेट मनी का गुल्लक सौंपेंगे

  शिमला: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की…

8 hours ago

चुनावी थकान मिटाने कसौली पहुंचे उमर अब्दुल्ला

  कसौली: नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष और जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा…

8 hours ago

खनन पर तीन तरह के शुल्‍क, निर्माण सामग्री होगी महंगी

ऑनलाइन शुल्क, ईवी शुल्क और मिल्क सेस लगाए गए रेत और बजरी की कीमतों में…

8 hours ago