Follow Us:

हमीरपुर: भोरंज के ठग गिरोह के तीनों ठग गिरफ्तार, 24 जनवरी तक भेजे ज्यूडिशियल रिमांड पर

रमित कुमार |

उपमंडल भोरंज में कई सालों से सक्रिय ठग गिरोह के तीनों ठगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। भोरंज पुलिस ने बड़ी मशक्कत के बाद इन तीनों ठगों को गिरफ्तार किया है। अदालत JMIC 3 हमीरपुर द्वारा इनके खिलाफ विभिन्न मुकदमों में गैरजमानती वारंट जारी किए गए थे। इन तीनों को शुक्रवार को सुलगवान के पास से गिरफ्तार कर लिया गया है। इन तीनों को 24 जनवरी तक ज्यूडिशियल रिमांड पर भेजा गया है।

जानकारी के अनुसार भोरंज के ये ठगबाज पवन धीमान और राजीव कुमार गांव धमरोल और सुरेश कुमार गांव धार डाकघर धमरोल तहसील भोरंज पिछले कई सालों से लोगों को ठगने का काम कर रहे थे। पवन धीमान के खिलाफ प्रदेश के विभिन्न जिलों के थानों में 14 मुकद्दमे राजीव के खिलाफ विभिन्न थानों में 7 ठगी के मामले और सुरेश के खिलाफ 3 ठगी के मामले दर्ज हैं।

एसएचओ भोरंज कुलवंत ने खबर की पुष्टि करते हुए कहा कि यह लोग पुलिस से भी कई बार बच निकलते थे। 9 जनवरी को भी यह ठग जाहु से पुलिस का नाका तोड़कर भाग गए थे। ये प्रदेश के विभिन्न जिलों के व्यापारियों से सामान लेते हैं और उन्हें चेक दे आते हैं लेकिन बाद में चेक बाउंस हो जाते हैं।