Follow Us:

रोहतांग मार्ग पर राक्षी ढ़ाक से ग्राम्फू के बीच दरका पहाड़, वाहनों की आवाजाही ठप

पी.चंद |

हिमाचल प्रदेश के मनाली में लगातार हो रही बारिश से रोहतांग जाने वाली सड़क मार्ग पर राक्षी ढांक के पास पहाड़ी से चट्टानें गिरी है. चट्टानें गिरने से एनएच 505 ग्राम्फू-काजा मार्ग यातायात के लिए अवरूद्ध हो गया है. घटना में किसी तरह का कोई जानी नुकसान नहीं हुआ.

वहीं, लगातार हो रही बरसात की वजह से जगह-जगह भूस्खलन और सड़कें धंसने का सिलसिला जारी है.  जिला प्रसाशन  लाहौल स्पीति ने घरों से बाहर निकलने पर लोगों को एहतियात बरतने और भूस्खलन प्रभावित क्षेत्रों की यात्रा न करने की सलाह दी है.

बता दें कि जिला कुल्लू में रूक-रूककर हो रही बारिश का क्रम जारी है. ऐसे में जिला प्रशासन ने लोगों को एहतियात के तौर पर नदी-नालों से दूर रहने की अपील की है. कुल्लू जिले में लगातार बारिश बागवानी के लिए भी आफत बन गई है.