मंडी के करसोग में दर्दनाक हादसा पेश में आया। यहां रेत से भरा एक टिप्पर पास खड़ी कार पर पलट गया। गनीमय ये रही की मौके पर किसी व्यक्ति को चोटें नहीं आई हैं, जबकि कार पूरी तरह पिचक चुकी है। बताया जा रहा है कि ये हादसा टिप्पर को अनलोड करते वक़्त पेश में आया है।
घटना की सूचना मिलते ही करसोग पुलिस मौके पर पहुंची। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, मामले में दो गाड़ियों के चालकों ने किसी तरह का केस दर्ज नहीं करवाया और आपसी सहमति से ही मामला सुलझा लिया। मामले की पुष्टि करते हुए थाना प्रभारी करसोग रंजन शर्मा ने बताया कि टिप्पर के पलट जाने से एक कार क्षतिग्रस्त हुई है, लेकिन दोनों पक्षों ने आपसी समझौते से मामला निपटा लिया है।