<p>मंडी के सुंदरनगर के सलापड़ क्षेत्र के ध्वाल में एक नैनो कार अनियंत्रित होकर खाई में लुढक़ने से एक 32 वर्षीय युवक (चालक) की मौके पर मौत हो गई। दूसरा सवार घायल हुआ है जिसका उपचार सुंदरनगर हॉस्पिटल में चल रहा है। जानकारी के अनुसार शनिवार देर रात ध्वाल गांव में एक नैनो कार एचपी-33डी-5062 मोड़ पर अनियंत्रित होकर खाई में लुढक़ गई। हादसे के वक्त कार में चालक के साथ कुल दो लोग सवार थे।</p>
<p>हादसे का पता चलते ही आसपास के लोगों द्वारा मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य शुरू किया गया। कार चालक युवक की मौके पर मौत हो चुकी थी और दूसरे घायल को कार से बाहर निकालते हुए सुंदरनगर अस्पताल भेजा गया है। मौके पर सलापड पुलिस चौकी के कर्मी भी मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर सुंदरनगर अस्पताल के शव गृह पहुंचाया। मृतक की पहचान रवि कुमार उम्र 32 वर्ष पुत्र दयाराम निवासी डडौर बल्ह मंडी और घायल युवक की पहचान अश्वनी कुमार पुत्र नरेश कुमार अलाथु भंगरोटू मंडी के रूप में हुई है।</p>
<p>रविवार सुबह पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टेम कर परिजनों के सपुर्द कर दिया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी छानबीन शुरू कर दी है। मामले की पुष्टि डीएसपी सुंदरनगर गुरबचन सिंह ने बताया कि कार हादसे में एक युवक की मौत हुई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और शव का पोस्टमार्टम करवा परिजनों के हवाले कर दिया गया है।<br />
</p>
Free Medical Camp Shimla : विभाग हिमाचल प्रदेश, इनर व्हील क्लब शिमला मिडटाउन और ग्राम…
शिक्षा मंत्री ने पोर्टमोर स्कूल में नवाजी प्रतिभावान एवं मेधावी छात्राएं शिमला: शिक्षा मंत्री रोहित…
HimachalWinterSession : हिमाचल प्रदेश विधान सभा के अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने जानकारी दी कि…
हमीरपुर: अणु के सिंथेटिक ट्रैक ग्राउंड में भारतीय थल सेना की अग्निवीर भर्ती रैली के…
Bhota Charitable Hospital protest: राधा स्वामी चैरिटेबल अस्पताल भोटा को बंद किए जाने के…
Pump Attendant Promotion : हिमाचल प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में लंबे समय से सेवाएं दे…