Follow Us:

शिमला: ख़ाई में गिरी बोलेरो कैंपर, 1 की मौत-3 घायल

पी. चंद |

शिमला के भेलूपुल औऱ सुरड़ रोड में एक बोलेरो कैंपर हादसे का शिकार हो गई। हादसे में जीप 150 फीट नीचे जा गिरी जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि 3 लोग घायल हुए हैं। घायलों को रामपुर अस्पताल भर्ती करवा दिया गया है जबकि मृतक का शव पुलिस ने कब्जे में ले लिया है। हादसा कैसे हुआ इसकी जांच जारी है।

जानकारी के मुताबिक, सुबह 11 बजे जीप कहीं जा रही थी कि सुरड़ रोड पर जीप खाई में जा गिरी। मौके पर चार लोगों के घायल होने की ख़बर आई। एंबुलेंस के जरिये चारों घायलों को अस्पताल लाया जा रहा था कि एक व्यक्ति ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। मृतक की पहचान रोहताश मेहता निवासी सुरड़ का रहने वाला है।