हिमाचल प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से मानसून की बरसात आफत बनकर बरस रही है. जगह-जगह हो रही फ्लैश फ्लड की घटनाओं से जान-माल का भारी नुकसान हो रहा है. प्रदेश के कई जिलों में कुछ स्थानों पर जमकर मेघ बरस रहे हैं. लगातार हो रही बरसात की वजह से जगह-जगह भूस्खलन, बाढ़ और सड़कें धंसने का सिलसिला जारी है.
वहीं, शिमला भारी बारिश के चलते बंगाला कॉलोनी टूटू में भूस्खलन हुआ है ,जिस कारण वहां पर स्थित भवन का एक हिस्सा गिर गया है। भूस्खलन के कारण कई भवनों को खतरा उत्पन्न हो गया है.
मौसम विभाग व जिला प्रसाशन ने घरों से बाहर निकलने पर लोगों को एहतियात बरतने और भूस्खलन प्रभावित क्षेत्रों की यात्रा न करने की सलाह दी है.