Follow Us:

होशियार सिंह मामला: CBI ने हाइकोर्ट में दाखिल की स्टेटस रिपोर्ट

पी. चंद |

मंडी जिला के करसोग में तैनात वन रक्षक होशियार सिंह की हत्या मामले में जांच कर रही सीबीआई ने अपनी स्टेटस रिपोर्ट आज हाइकोर्ट में दाखिल कर दी है। सीबीआई ने कोर्ट के बताया कि उसने वीके बिरदी के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया है और लगातार स्पॉट विजिट भी किया जा रहा है।

हाईकोर्ट के आदेश पर सीबीआई ने होशियार सिंह हत्याकांड में 3 केस दर्ज किए थे और इनमें होशियार सिंह की मौत को लेकर 302 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

हिमाचल हाईकोर्ट ने 13 सितंबर को सीबीआई को इस मामले की जांच सौंपने का आदेश दिया था।  हाईकोर्ट के निर्देश के बाद होशियार सिंह मामले में सीबीआई ने जाँच शुरू की है।

गौरतलब है कि मंडी के करसोग में तैनात वन रक्षक होशियार सिंह की संदिग्ध मौत की जांच पहले राज्य पुलिस समेत तीन एजेंसियां कर रही थी। पुलिस ने पहले इस मामले को आत्महत्या करार दिया था, लेकिन बाद में पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया। मामले को लेकर बढ़ रहे जनाक्रोश के बाद इस मामले को सीबीआई को सौंपना पड़ा था।