किन्नौर जिले के चौरा पुल के नजदीक पहाड़ी से भारी-भरकम चट्टानें गिरने से एनएच-5 पर बुधवार से यातायात पूरी तरह से ठप है। 72 घंटे के बाद भी एनएच-5 अभी तक बहाल नहीं हो पाया है । मंगलवार रात करीब 9 बजे भारी-भरकम चट्टानें गिरने से ये मार्ग बंद हो गया था, जो अभी तक नहीं खुल है।
उधर, एनएच प्राधिकरण मार्ग को बहाल करने में लगा हुआ है। आज जब सड़क खोलने के लिए ब्लास्टिंग की गई तो ओर चट्टानें सड़क पर आ गई। ऐसे में मार्ग बहाल होने में अभी ओर इंतजार करना पड़ सकता है।
मार्ग बंद होने से किन्नौर का शिमला से संपर्क कट गया है। वहीं, कई यात्री भी यहां फंसे हैं। अब तो उन्हें खाने पीने की दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। जिला प्रशासन फंसे यात्रियों के लिए किसी प्रकार का कोई प्रबंध नहीं कर पाया है। लोगों को खुद ही अपने खाने-पीने का प्रबंध करना पड़ रहा है।