बिलासपुर के घुमारवीं थाना के अन्तर्गत 43 वर्षीय विवाहिता के साथ छेड़छाड़ का मामला प्रकाश में आया है। पीड़ित महिला ने घुमारवीं थाना में रिपोर्ट दर्ज करवाई है।
महिला पार्लर व टेलरिंग की दुकान करती है, सतवीर सिंह मुच्छवाण उनकी दुकान मे आया व इसके साथ अश्लील हरकते करने लगा और इसकी दुकान मे तोड़ फोड करने लगा।
घुमारवीं थाना पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 452ए 354ए323 ए427 के तहत मामला दर्ज कर छानबीन शुरु कर दी है डीएसपी घुमारवीं राजेश कुमार ने बताया कि पुलिस मामले की गहनता से छानबीन कर रही है।