<p>जहां आज कल सड़कों में गाय को आवारा छोड़ा जा रहा है। इस दौरान उनकी कई बार सड़क दुर्घटना में मौत भी हो जाती है जिसकी जिम्मेदारी कोई नहीं लेता लेकिन, अब जब इन आवारा गायों को नगरोटा बगवां के पठियार की लाडवा संस्था पालन पोषण कर रही थी और गाय मूत्र का प्रयोग दवाइयां बनाने में किया जा रहा था यह सब बाते गुंडा तत्वों को रास नहीं आई। उन्होंने कल दोपहर को पठियार में चल रहे फ्री मेडिकल केम्प में घुस कर डाक्टरों और लोगों को डरा धमकाकर वहां से भगा दिया है। </p>
<p>धर्मशाला में लाडवा संस्था के सचिव देवेन्द्र गौतम ने पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए कहा है की उनकी संस्था द्वारा पांच दिवसीय मेडिकल केम्प का आयोजन किया गया था और जिसे शरारती तत्वों ने उखाड़ने में पूरी भूमिका निभाई है और जिस तरह से लोगों और डाक्टरों के साथ बदसलूकी की है यह सहन नहीं की जायेगी <br />
<br />
देवेंदर गौतम ने बताया की पठियार मंदिर के स्वामी कर्णवीर के साथ जनवरी माह में ऐग्रीमेंट साइन किया गया था, लेकिन अब ऐग्रीमेंट रद्द कर दिया गया है जबकि भवन बनाने में 30 लाख रूपये खर्च कर दिए गए हैं।</p>
<p>गौतम ने कहा कि स्वामी इससे पहले भी कई लोगों के साथ ऐसा कर चूका है। वहीं, लाडवा संस्था पिछले 26 सालों से काम कर रही है और लगभग 1600 गाय संस्था ने पाल रखी है लेकिन यहां के गुंडा तत्व नहीं चाहते की आवारा गायों को आसरा मिल सके। इस सारी घटना के बाद देवेन्द्र गौतम ने पुलिस में मामला दर्ज करवा कर पुलिस से सहायता की अपील की है।<br />
</p>
Youth empowerment Himachal Pradesh: धर्मशाला में भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन द्वारा आयोजित ‘झलक ए…
प्राइवेट पार्टियों को जारी किए आदेश, सरकारी पार्टियों को 30 नवंबर तक पूरी पेमेंट देने…
शिमला के रोहड़ू के अन्द्रेव्ठी गांव की रहने वाली शिव्या बालनाटाह ने विश्व रिकॉर्ड…
Transfer: हिमाचल प्रदेश सरकार ने तीन तहसीलदारों और छह नायब तहसीलदारों के तबादला आदेश जारी…
Shri Ramarch Mahayajna Mandi: मंडी के पड्डल मैदान में नौ दिवसीय श्रीरामार्चा महायज्ञ व…
Martyr Suresh Kumar Final Rites: मंडी जिले के बग्गी गांव (तुंगल) में शहीद हवलदार सुरेश…