IGMC शिमला में मृतक महिला की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट नेगेटिव आई है। अस्पताल प्रशासन ने महिला के शव को परिजनों के हवाले कर दिया है। बता दें कि नेरवा चौपाल की महिला नूरजहां को रविवार रात को गंभीर हालत में आईजीएमसी लाया गया था। महिला ट्राइस वार्ड में दाखिल थी जहां सोमवार सुबह को उसकी मौत हो गई।
अस्पताल प्रशासन ने एहतियात को तौर पर महिला के शव को अलग रखकर उसके सैंपल लेकर कोरोना जांच के लिए लिए भेजे थे। अस्पताल से आई रिपोर्ट में मृतक महिला में कोरोना का कोई लक्षण नहीं पाया गया है। अ