कोटखाई के निहारी पुल पर न्यू प्रेम बस हादसे का शिकार हो गई। गनीमत रही की बस पुल पर लगी रेलिंग के सहारे टिक गई और बस नीचे खड्ड में गिरने से बच गई जिस कारण एक बड़ा हादसा होने से टल गया। हादसे के समय बस में 40 के करीब यात्री सवार थे। बताया जा रहा है कि बर्फबारी के बाद सड़क पर फिसलन होने की बजह से बस स्किट कर गई और रेलिंग से जा टकराई।