Follow Us:

सिरमौरः पुलिस की SIU टीम ने दो व्यक्तियों को ढाई सौ ग्राम चरस के साथ किया गिरफ्तार

नवनीत बत्ता |

जिला सिरमौर पुलिस एसआईयू टीम ने देर रात नाहन के क्योनघाट में ढाई सौ (250) ग्राम चरस के साथ दो व्यक्ति को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है गौरतलब है कि इस पुलिस टीम को एक महिला पुलिस अधिकारी लीड कर रही है। जी हां हम बात कर रहे हैं एसआई  प्रियंका ठाकुर जिनको हाल के दिनों में ही एसआईयू इंचार्ज लगाया गया है। जानकारी के अनुसार उपन  सिंह जोकि अपने भेड बकरियों को लेकर रोहडू से सिरमौर में आया हुआ था। नाहन के रामाधोन  के रहने वाले बाग सिंह के साथ देर रात पैदल जा रहा था तभी नाके के दौरान एसआईयू टीम के सदस्यों ने उनको रोका तो उनके पास से ढाई सौ ग्राम चरस बरामद हुई।

आरोपी व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जा रही थी। गौरतलब है कि सिरमौर पुलिस की एसआईयू टीम नशा तस्करों के लिए खौफ़ बन चुकी है और कई नशा तस्करों को जेल  में पहुंचा चुकी है। देर रात नशा तस्करों को गिरफ्तार करने वाली एसआईटी को एसआई  प्रियंका ठाकुर के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई। मामले की पुष्टि करते हुए सिरमौर के पुलिस अधीक्षक अजय कृष्ण शर्मा ने बताया कि नशा तस्करों के खिलाफ सिरमौर में मुहिम रंग ला रही है और देर रात एक नशा तस्कर को भी ढाई सौ ग्राम चरस के साथ ग्राम पकड़ा और गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने कहा कि सिरमौर पुलिस के नशे के खिलाफ मुहिम आगे भी जारी रहेगी।